दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mukul Roy MISSING : मैं दिल्ली में हूं : ‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा

पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार शाम से लापता हैं. उनके बेटे ने कहा था कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. अब इस मामले में खुद मुकुल रॉय का कहना है कि वह किसी काम से दिल्ली में हैं.

Mukul Roy MISSING
मुकुल रॉय

By

Published : Apr 18, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 1:33 PM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वह कुछ निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं. उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार शाम से 'लापता' हैं. रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका 'कोई खास एजेंडा' नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं. क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था.

बहरहाल, रॉय ने अपने दिल्ली जाने की वजह नहीं बतायी लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक वर्ग में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगायी जा रही है. पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु रॉय ने यह कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से 'अता-पता नहीं' है और वह 'लापता' हैं. रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था.

रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद टीएमसी में लौट आए थे. टीएमसी में लौटने के बाद से ही वह जनता की नजरों से दूर रहे हैं. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.

Last Updated : Apr 18, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details