दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुकुल रॉय ने पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - पश्चिम बंगाल विधानसभा मुकुल रॉय

प.बंगाल विधानसभा के सदस्य मुकुल रॉय ने पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मुकुल रॉय की सदस्यता को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. हालांकि, स्पीकर ने उन्हें भाजपा का सदस्य माना है. लेकिन भाजपा का आरोप है कि वह टीएमसी के सदस्य हैं.

mukul roy
मुकुल रॉय

By

Published : Jun 27, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 6:00 PM IST

कोलकाता : मुकुल रॉय ने प.बंगाल विधानसभा के पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. रॉय की सदस्यता को लेकर अब भी भाजपा विरोध कर रही है.

कुछ दिन पहले ही विधानसभा के स्पीकर ने मुकुल रॉय को भाजपा का सदस्य ठहराया था. हालांकि, मुकुल रॉय टीएमसी में हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ममता बनर्जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की थी. उसके बाद वे अपने बेटे के साथ टीएमसी में आए. तकनीकी ग्राउंड पर क्योंकि वह भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीते थे, इसलिए विधानसभा स्पीकर ने उन्हें पीएसी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. परंपरा के अनुसार पीएसी का अध्यक्ष विपक्षी पार्टी के ही किसी नेता को बनाया जाता है.

रॉय ने कहा, 'मैंने पीएसी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भेज दिया है. मेरा कार्यकाल (पीएसी प्रमुख के रूप में) एक साल के लिए था और यह जल्द समाप्त होने वाला है. इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया.' विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल जुलाई में रॉय को पीएसी अध्यक्ष बनाया था, वहीं विपक्षी भाजपा चाहती थी कि पार्टी विधायक अशोक लाहिड़ी इस समिति के प्रमुख बनें.

विधानसभा अध्यक्ष बनर्जी ने विधायक के रूप में रॉय को अयोग्य करार देने की विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पिछले महीने खारिज कर दी थी और कहा था कि उन्हें याचिकाकर्ता की दलील में दम नहीं लगता. भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने पीएसी के अध्यक्ष के रूप में मुकुल रॉय के निर्वाचन को पिछले साल जुलाई में कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और परंपरा के अनुसार किसी विपक्षी विधायक को इस पद के लिए नामित करने का अनुरोध किया था.

उनकी सदस्यता को लेकर विवाद तभी से जारी है. भाजपा उनकी सदस्यता को लेकर कोर्ट भी गई थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें स्पीकर के पास भेज दिया था.

ये भी पढे़ं: पैगंबर पर बयान: बंगाल विधानसभा में नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास

Last Updated : Jun 27, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details