कोलकाता : मुकुल रॉय ने प.बंगाल विधानसभा के पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. रॉय की सदस्यता को लेकर अब भी भाजपा विरोध कर रही है.
कुछ दिन पहले ही विधानसभा के स्पीकर ने मुकुल रॉय को भाजपा का सदस्य ठहराया था. हालांकि, मुकुल रॉय टीएमसी में हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ममता बनर्जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की थी. उसके बाद वे अपने बेटे के साथ टीएमसी में आए. तकनीकी ग्राउंड पर क्योंकि वह भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीते थे, इसलिए विधानसभा स्पीकर ने उन्हें पीएसी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. परंपरा के अनुसार पीएसी का अध्यक्ष विपक्षी पार्टी के ही किसी नेता को बनाया जाता है.
रॉय ने कहा, 'मैंने पीएसी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भेज दिया है. मेरा कार्यकाल (पीएसी प्रमुख के रूप में) एक साल के लिए था और यह जल्द समाप्त होने वाला है. इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया.' विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल जुलाई में रॉय को पीएसी अध्यक्ष बनाया था, वहीं विपक्षी भाजपा चाहती थी कि पार्टी विधायक अशोक लाहिड़ी इस समिति के प्रमुख बनें.