दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने तोड़ी परंपरा, अपनी ही पार्टी के नेता को बनाया लोक लेखा समिति का अध्यक्ष - विधानसभा पश्चिम बंगाल लोक लेखा समिति

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेता मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति (public account committee) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. आम तौर पर विपक्षी पार्टी के नेता को यह पद दिया जाता है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस फैसले की आलोचना की है.

BJP walkout
BJP walkout

By

Published : Jul 9, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 9:20 PM IST

कोलकाता :भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया.

इस फैसले के विरुद्ध विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया. कृष्णनगर उत्तर से आधिकारिक रूप से भाजपा के विधायक रॉय पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. हालांकि उन्होंने भाजपा के कई बार कहने के बावजूद विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया. रॉय को जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था.

अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने नियम का दुरुपयोग करते हुए रॉय को अध्यक्ष बनवाया है.

पढ़ें :-विस अध्यक्ष पर टिप्पणी : शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ TMC ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

मुकुल रॉय के विधानसभा के पीएसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा, स्पीकर ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल मुकुल रॉय को पीएसी (लोक लेखा समिति) के अध्यक्ष के रूप में घोषित करने के लिए किया है. यह पहली बार है कि अध्यक्ष के लिए विपक्षी दलों से किसी का नाम नहीं चुना गया है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details