दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त - आईपीएस मुकुल गोयल

आईपीएस मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है. वह हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे. मुकुल गोयल 1987 बैंच के आईपीएस ऑफिसर हैं.

मुकुल गोयल
मुकुल गोयल

By

Published : Jun 30, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. वहीं देर शाम योगी सरकार ने आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल को नए डीजीपी (DGP) के रुप में नियुक्त कर दिया. मंगलवार को दिल्ली में UPSC (यूपीएससी) के नेतृत्व में हुई मैराथन बैठक में नए डीजीपी के नामों पर चर्चा हुई थी.

धनबाद में हुई हाईस्कूल तक की पढ़ाई

मूल रूप से जनपद शामली निवासी आईपीएस मुकुल गोयल का जन्म तो शामली में हुआ था, लेकिन इनकी हाईस्कूल तक की शिक्षा-दीक्षा झारखंड प्रांत के जनपद धनबाद में हुई है. पिता महेंद्र कुमार गोयल की पोस्टिंग वहीं होने के कारण वे परिवार के साथ धनबाद में ही रहे. उनके परिवार में मां हेमलता गोयल के साथ ही इकलौती बहन शिखा (अमेरिका में रहतीं हैं) और छोटा भाई मोहित गोयल है. भाई वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई के एक कॉलेज में डीन हैं, जो पूर्व में नेवी में रह चुके हैं. धनबाद के बाद महेंद्र कुमार गोयल परिवार के साथ दिल्ली आ गए, जहां से आईपीएस मुकुल गोयल ने आगे आईआईटी तक की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए और आईपीएस बने.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का आदेश पत्र

आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमबीए भी हैं मुकुल

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का आदेश पत्र

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं. आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ के एडीजी पद पर नियुक्त हैं. मुकुल गोयल सरकार के विश्वास पात्र माने जाते हैं. अपराध नियंत्रण के साथ पश्चिम के किसान और वैश्य समाज में भी उनकी अच्छी पकड़ है. किसान आंदोलन से भाजपा को निकालने में भी मुकुल गोयल काफी लाभदायक हो सकते हैं.

पढ़ें - उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश हितेश चंद्र अवस्थी सेवानिवृत्त हुए

इन जिलों में हो चुकी है इनकी पोस्टिंग

यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं. यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details