लखनऊःउत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. वहीं देर शाम योगी सरकार ने आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल को नए डीजीपी (DGP) के रुप में नियुक्त कर दिया. मंगलवार को दिल्ली में UPSC (यूपीएससी) के नेतृत्व में हुई मैराथन बैठक में नए डीजीपी के नामों पर चर्चा हुई थी.
धनबाद में हुई हाईस्कूल तक की पढ़ाई
मूल रूप से जनपद शामली निवासी आईपीएस मुकुल गोयल का जन्म तो शामली में हुआ था, लेकिन इनकी हाईस्कूल तक की शिक्षा-दीक्षा झारखंड प्रांत के जनपद धनबाद में हुई है. पिता महेंद्र कुमार गोयल की पोस्टिंग वहीं होने के कारण वे परिवार के साथ धनबाद में ही रहे. उनके परिवार में मां हेमलता गोयल के साथ ही इकलौती बहन शिखा (अमेरिका में रहतीं हैं) और छोटा भाई मोहित गोयल है. भाई वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई के एक कॉलेज में डीन हैं, जो पूर्व में नेवी में रह चुके हैं. धनबाद के बाद महेंद्र कुमार गोयल परिवार के साथ दिल्ली आ गए, जहां से आईपीएस मुकुल गोयल ने आगे आईआईटी तक की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए और आईपीएस बने.
आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमबीए भी हैं मुकुल