मुक्तसर : पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट के बुर्ज सिधवां गांव में घर में घुसे तीन नकाबपोशों ने डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह (55) के रूप में हुई है, जो कि आयुर्वेदिक डॉक्टर था. घटना के समय घर में दंपती अकेले थे.
मृतक की पत्नी परमिंदर कौर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब तीन बजे तीन नकाबपोश उनके घर में घुस आए और उन्होंने उनके पति सुखविंदर पर हमला कर दिया. परमिंदर ने बताया कि लुटेरों ने पांच लाख रुपये की मांग की लेकिन जब सुखविंदर ने कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं तो लुटेरों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि उसके पति ने यह भी कहा कि वह सुबह बैंक से रुपये निकालकर उन्हें दे देंगे, लेकिन फिर लुटेरे नहीं माने और उनके साथ मारपीट करते रहे. लुटेरों ने लाठी के अलावा लोहे के हथियार से मारपीट की.