दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नकवी और स्मृति ईरानी ने मुंबई में डोसा का लुत्फ उठाया - पोषण जागरूकता अभियान

पोषण जागरूकता अभियान के तहत मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और स्मृति ईरानी ने माटुंगा स्थित रेस्तरां में डोसा ओर वड़ा पाव का आनंद उठाया.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Sep 6, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:40 PM IST

मुंबई :महानगर में पोषण जागरूकता अभियान के लिए मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों-मुख्तार अब्बास नकवी और स्मृति ईरानी ने माटुंगा स्थित एक रेस्तरां में डोसा एवं वड़ा पाव का लुत्फ उठाया. इस संबंध में अधिकारी ने कहा, उन्होंने (केंद्रीय मंत्रियों) रेस्तरां में आम लोगों की तरह भोजन किया. वहां मौजूद लोग केंद्रीय मंत्रियों को अपने साथ खाना खाते देखकर आश्चर्यचकित रह गए.

अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा पोषण जागरूककता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे.

नकवी और स्मृति ईरानी ने मुंबई में डोसा का लुत्फ उठाया

इसे भी पढ़ें-होटल 'अशोका' में बनेगा मॉल, अपार्टमेंट, निवेशकों को पट्टे पर देने की योजना

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने धारावी स्थित एक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना केंद्र का भी दौरा किया और लाभार्थियों से बातचीत की तथा उनके घर भी गईं. उन्होंने आईसीडीएस परिसर में गुड्डी गुड्डा डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details