बाराबंकी :बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की सोमवार को बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट (CJM Court)में पेशी होनी है. मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस प्रकरण में कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को अदालत ने 14 जून के लिए तलब किया था, इसके लिए वारंट बी जारी किया गया था. लेकिन मुख्तार अंसारी की पेशी भौतिक होगी या वर्चुअल ये अभी कन्फर्म नहीं है. हालांकि वर्चुअल पेशी की ज्यादा संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर इस मामले में वांछित चल रहे विधायक मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि समेत तीन की तलाश में बाराबंकी पुलिस टीम मऊ पहुंची है.
मुख्तार की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेशी
बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की एम्बुलेंस मामले में 14 जून यानी सोमवार को बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट में पेशी है. पेशी को लेकर पुलिस प्रशासन खासी सतर्कता बरत रहा है. हालांकि वर्चुअल पेशी की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.
क्या है मामला
बताते चलें कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2013 में एक एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय (ARTO Office) से पंजीकृत कराई गई थी. इस एम्बुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया जा रहा था. पंजाब के रोपण जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी इसी एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट (Mohali Court) में पेशी पर गया था. जिसके बाद ये एम्बुलेंस चर्चा में आई थी और बाराबंकी जिले के UP41 AT 7171 नम्बर से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस को लेकर हड़कम्प मचा गया था. बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एम्बुलेंस की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इसका रिनिवल ही नहीं कराया गया था. बाद में जब इस एम्बुलेंस के कागजात खंगाले गए तो ये डॉ. अलका राय की फर्जी आईडी से पंजीकृत पाई गई. इस मामले में डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया गया था. बाद में छानबीन में माफिया मुख्तार अंसारी की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए उनका नाम भी बढ़ाया गया था.
एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी की पेशी आज - bsp mla mukhtar ansari
मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari)की सोमवार को बाराबंकी कोर्ट में पेशी होनी है. एम्बुलेंस प्रकरण (ambulance case) में मऊ (mau) की सीजेएम कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 14 जून को कोर्ट में तबल किया है.
इसे भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
मामले के तीन आरोपी फरार, इनाम घोषित
इस मामले में पुलिस ने डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय और राजनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही इस मामले में वांछित चल रहे आनंद यादव, शाहिद और मुजाहिद की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है. इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) की एक टीम मऊ पहुंची है. उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.