लखनऊ :यूपी के मऊ जिले के जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा अर्जित की गई लगभग 24 करोड़ रुपये की भूमि को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी करवाकर सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने अपराधिक दुनिया की कमाई से यह संपत्ति अपनी मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी. उसके बाद मुख्तार अंसारी की मां ने उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर के नाम से वसीयत करवाई थी.
गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित जमीन को मुख्तार अंसारी ने अपने मां राबिया बेगम के नाम से 2015 में बैनामा करवाया था. जो बाद में मां ने जमीन को मुख्तार के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दी थी. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.