गाजीपुर:उमेश पाल हत्याकांड मामले के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है. ऐसे में मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की मोहम्मदाबाद स्थित 18 दुकानों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. बेनामी संपत्ति की कीमत 26 लाख 18 हजार 25 रुपये है. इसको जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर कुर्क कर दिया गया.
एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य चचेरे भाई मंसूर अंसारी के नाम से मोहम्मदाबाद में 18 दुकानें थी, जो अवैध धनर्जित कर बनवाई गईं थीं. इसके खिलाफ रविवार को एसडीएम मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में एसपी ग्रामीण समेत भारी फोर्स की मौजूदगी में मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत हुई. इस संपत्ति की कीमत करीबन 26 लाख 18 हजार 25 रुपये है.