नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार के बीच टकराव जारी है. इसी सिलसिले में देश की सर्वोच्च अदालत में आज इस केस की सुनवाई हुई.
सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल मुकुल तुषार मेहता और मुख्तार के वकीन मुकुल रोहतगी के बीच तीखी बहस हुई. मुकुल रोहतगी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एक छोटा आदमी है. इस पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि इतना छोटा आदमी है कि एक राज्य सरकार पूरी बेशर्मी से उसे बचाने में लगी है.