दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी केस की अगली सुनवाई 2 मार्च को - मुख्तार अंसारी केस की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने दो मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी है. बता दें कि मुख्तार अंसारी साल 2019 से पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. कोर्ट में विचाराधीन मामलों में पेशी के लिए गाजीपुर और आजमगढ़ की पुलिस कई बार रोपड़ जेल गई थी.

mukhtar ansari case adjourned
मंगलवार तक टली मुख्तार अंसारी केस की सुनवाई

By

Published : Feb 24, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार के बीच टकराव जारी है. इसी सिलसिले में देश की सर्वोच्च अदालत में आज इस केस की सुनवाई हुई.

सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल मुकुल तुषार मेहता और मुख्तार के वकीन मुकुल रोहतगी के बीच तीखी बहस हुई. मुकुल रोहतगी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एक छोटा आदमी है. इस पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि इतना छोटा आदमी है कि एक राज्य सरकार पूरी बेशर्मी से उसे बचाने में लगी है.

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले में सुनवाई दो हफ्ते टली

सुप्रीम कोर्ट ने दो मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी है. बता दें कि मुख्तार अंसारी साल 2019 से पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. कोर्ट में विचाराधीन मामलों में पेशी के लिए गाजीपुर और आजमगढ़ की पुलिस कई बार रोपड़ जेल गई‚ लेकिन हर बार मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपने से रोपड़ जेल प्रशासन आनाकानी करती रहा.

Last Updated : Feb 24, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details