लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पहुंच चुकी है. बुधवार तड़के उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला बांदा पहुंचा और लंबी रस्साकशी के बाद आखिरकार बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा में मुख्तार अंसारी को लेकर बुधवार तड़के 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा पहुंची. एंबुलेंस और एक गाड़ी जेल के अंदर दाखिल हुई. चिकित्सकीय जांच के बाद मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर ले जाया जाएगा. चार डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी की जांच करेगी.
बांदा जेल के मुख्य द्वार पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
मुख्तार के बांदा पहुंचने से पहले आधी रात में पुलिस जेल सुरक्षा को मजबूत करने में जुटी रही. बांदा जेल के मुख्य द्वार पर आधी रात में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए. साथ ही एक प्लाटून पीएससी भी जेल पहुंची. जेल के बाहर भी भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. आधी रात में 40 पुलिसकर्मी और जेल में तैनात किए गए. मुख्तार के बैरिक की दीवारों में भी सीसीटीवी लगाए जाने की जानकारी मिल रही है.