नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सुदृढ़ नेतृत्व की वजह से ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. ऐसा कहना है कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का.
'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित तौर पर भारत लाया गया यह एक कुशल नेतृत्व की ही वजह से हो पाया है. उन्होंने कहा कि भारत की सुदृढ़ विदेश नीति और मानवीय मूल्यों की नीति की वजह से ही आज विदेश में बसे भारतीयों को सुरक्षित वापस भारत लाया जा रहा है.
'मानवीय मूल्यों पर काम करती है सरकार'
उन्होंने कहा कि देश को यह भी याद है कि कोविड-19 के दौरान जो भारतीय अलग-अलग देशों में फंस गए थे किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार की विदेश नीति की वजह से ही उन्हें वतन वापस लाया गया था. उन्होंने कहा कि हमेशा से हमारी सरकार मानवीय मूल्यों पर काम करती रही है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में भी ना सिर्फ भारतीयों को ही वापस लाया जा रहा है बल्कि जो दूसरे देशों के लोग या अफगानिस्तान से आना चाह रहे हैं उन्हें भी भारतीय सरकार मदद दे रही है और उन्हें लाया जा रहा है.
'भ्रम फैलाने वालों को माफी मांगनी चाहिए'
इस सवाल पर कि जो लोग पहले सीएए का विरोध कर रहे थे अब वह इसके समर्थन में भी आवाज उठा रहे हैं, कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जो हमारे देश में एक बुराई गैंग है वह सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहा था. अफवाहें फैला रहा था लेकिन आज वह बेनकाब हो गए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज अफगानिस्तान से सिख समुदाय के लोग भी लाए जा रहे हैं मुस्लिम भी आ रहे हैं जबकि यह बुराई गैंग के लोग तो यह कह रहे थे कि मुस्लिमों के लिए नो एंट्री का बोर्ड ही देश में लगा दिया जाएगा तो अब इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.