रामपुर : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में राजाराम सिंह पुल का नामकरण किया. इस दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारी और जिलाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि इसमें सुअर की चर्बी है, वे गलत हैं. यह वैक्सीन पूरी तरह से शुद्ध है और लोगों की सेहत और सलामती के लिए है.
राजा राम सिंह ने रामपुर को बसाया
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजा राम सिंह ने रामपुर को बसाया था. इस कारण राजा राम सिंह के नाम से इस सेतु का नामकरण किया गया है.