मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की बेटी ईशा और उनके पति आनंद पीरामल को जुड़वां बच्चे हुए हैं. अंबानी परिवार ने जानकारी दी कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने आज अपने जुड़वां बच्चों - एक लड़का और एक लड़की - का स्वागत किया. इनका नाम आदिया और कृष्णा रखा गया है.
परिवार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा और आनंद को सर्वशक्तिमान ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद दिया है. ईशा और बच्चे, बेबी गर्ल आदिया और बेबी बॉय कृष्णा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.'
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उद्योगपति अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी 2018 में मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में हुई थी. शादी समारोह में बॉलीवुड, राजनीति और व्यापार जगत से कई ए-लिस्टर्स शामिल हुए. दिसंबर 2020 में, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी ने अपने बच्चे का स्वागत किया था.
पढ़ें:US President Granddaughter marriage : व्हाइट हाउस में संपन्न हुई बाइडेन की पोती की शादी
ईशा अंबानी को इस साल अगस्त में रिलायंस समूह के खुदरा व्यापार के लीडर के तौर पर स्थापित किया गया था. वहीं, मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को अपने नए एनर्जी बिजनेस के लीडर के तौर पर पहचाना था. मुकेश अंबानी ने कहा कि 'आकाश और ईशा ने क्रमश: जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभाई है. वे शुरू से ही हमारे उपभोक्ता कारोबार में जोश के साथ शामिल रहे हैं.'