नई दिल्लीःएक ओर जहां आजवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश किया और टैक्स स्लैब में छूट देते हुए 7 लाख रुपए तक टैक्स से छूट का ऐलान किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बजट के दौरान देखा गया कि शेयर बाजार में बड़ा उछाल हुआ. बजट की खबरों के बीच दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में फेरबदल की भी चर्चा आज दिन भर सुर्खियों में रही. मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि गौतम अडाणी के शेयरों में आई गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ कम होकर 83.9 अरब डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी ने अब 84.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी फोर्ब्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि अंबानी 9वें स्थान पर हैं. वहीं, इससे पहले अडाणी को पिछले 24 घंटे के अंदर 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. उस दौरान अडाणी चौथे नंबर से खिसक कर आठवें नंबर पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही अडाणी 24 घंटे में सबसे ज्यादा नुकसान में पहुंचने वाले अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.