दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर - Forbes list

रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल की. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है. फोर्ब्स के अनुसार, अंबानी का कारोबार तेल, दूरसंचार से लेकर खुदरा क्षेत्र तक फैला है.

Asia's Richest Man
मुकेश अंबानी

By

Published : Apr 5, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गये हैं. 'फोर्ब्स' ने मंगलवार को जारी 2023 के अरबपतियों की सूची में यह जानकारी दी. अंबानी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गौतम अडाणी वैश्विक सूची में खिसक कर 24वें स्थान पर आ गए हैं. अडाणी 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति थे. उस समय उनकी संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई.

पढ़ें : Forbes Billionaires List : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडाणी

फोर्ब्स ने कहा कि अडाणी की कुल संपत्ति अब 47.2 अरब डॉलर है और वह अंबानी के बाद दूसरे सबसे धनी भारतीय हैं. अंबानी (65) 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. उनका कारोबार तेल, दूरसंचार से लेकर खुदरा क्षेत्र तक फैला है.

पढ़ें : Hurun Global Rich List : मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, जानें गौतम अडाणी किस नबंर पर

फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया के 25 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 2,100 अरब डॉलर है. यह आंकड़ा 2022 में 2,300 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के शीर्ष 25 अमीरों में दो-तिहाई की संपत्ति पिछले साल घटी. सूची के मुताबिक, शिव नाडर तीसरे सबसे धनी भारतीय हैं. देश के चौथे सबसे धनी व्यक्ति का स्थान साइरस पूनावाला को मिला. इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल 5वें, ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 6ठे, सन फार्मा के दिलीप सांघवी 7वें और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी 8वें स्थान पर हैं.

पढ़ें : Hurun Global Rich List : चीनियों को पीछे छोड़ ये भारतीय महिला बनीं दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details