शिमला: हिमाचल प्रदेश में 5000 सरकारी कर्मचारियों ने भी क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कुछ कर्मचारियों ने तो इस काली कमाई के लिए नौकरी तक छोड़ दी और समय से पहले रिटायरमेंट लेकर खुद भी पैसा इन्वेस्ट किया. इतना ही नहीं उन्होंने और लोगों से भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया. वहीं, इन ठगों की जाल में कई पुलिस कर्मी भी फंस कर अपनी जमा पूंजी गंवा दी. क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वालो को नहीं बख्शा जाएगा.
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ₹2500 करोड़ का घोटाला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ₹2500 करोड़ का घोटाला हुआ है. देवभूमि में इस तरह का फ्रॉड बर्दाश्त नहीं होगा. सरकार द्वारा गठित एसआईटी तत्परता से काम कर रही है. आने वाले समय में और गिरफ्तारियां की जाएगी. हिमाचल के एक लाख लोगों को इसमें ठगा गया है. डिप्टी सीएम ने कहा यह एक डिजिटल स्कैम है. इस बारे में शुरू में आठ शिकायतें मिली थी, लेकिन अब 300 शिकायतें आ चुकी हैं. इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
किंगपिन को जारी किया लुक आउट नोटिस:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकाघाट के रहने वाले आरोपी सुभाष शर्मा ने क्रिप्टो करेंसी से 200 करोड़ कमाया और अब दुबई भाग गया है. उसके लिए लुक आउट नोटिस जारी किए गए हैं. मंडी और हमीरपुर के लोगों ने सबसे ज्यादा पैसा लगाया है. उन्होंने कहा 100 लोगों ने 2-2 करोड़ रुपए और 200 लोगों ने एक-एक करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी से कमाए हैं. पहले चरण में दो-दो करोड़ कमाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद एक-एक करोड़ कमाने वालों पर कार्रवाई होगी. क्रिप्टो करेंसी स्कैम में 80 से ज्यादा मोबाइल जब्त किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा सुभाष, हेम राज, सुखदेव और अभिषेक ने हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी में अच्छे रिटर्न का लालच देकर लोगों से निवेश करवाया और इस स्कैम को अंजाम दिया.
मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हमारा फोकस है कि आने वाले समय में इस तरह की और धोखाधड़ी प्रदेश के लोगों के साथ न हो. दूसरे राज्य की पुलिस भी अब इस मामले में सतर्क हो गई है. इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि 50 के करीब और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है.
अनाधिकृत योजनाओं में निवेश न करने की अपील: बता दें कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी की जांच से संबंधी एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा क्रिप्टो करेंसी के जरिए कम समय में अधिक लाभ का झांसा देकर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को सुनियोजित तरीके से ठगा गया है. प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये के अवैध निवेश से जुड़ी क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की. डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील किया कि वे इस तरह की अनाधिकृत योजनाओं में निवेश न करें. उन्होंने कहा नियमन के अभाव में निवेशकों को ऐसे निवेश से धोखाधड़ी और हेराफेरी का जोखिम बना रहता है.