श्रीनगर : मुगल राजमार्ग भारत के सबसे आकर्षक हाईवे में से एक है. जब आप कभी मुगल राजमार्ग के जारिए अपनी यात्रा करेंगे तो, आपको रास्ते में विभिन्न मनमोहक घाटियां, झरने और पहाड़ दिखाई देंगे. आपको बता दें कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल राजमार्ग को नौ महीने बाद सार्वजनिक परिवहन के लिए आज से खोल दिया है.
नवंबर में हुई बर्फबारी के बाद मुगल राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था. इस साल अप्रैल में राजमार्ग से बर्फ को हटाने का काम पूरा हो गया था. जिसके बाद से मुगल राजमार्ग को खोल दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर मुगल राजमार्ग कोरोना वायरस के चलते मुगल राजमार्ग पर केवल फल के ट्रकों और आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति थी. लेकिन आज से मुगल राजमार्ग जनता के लिए खोल दिया है. ऐसा करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. जिससे दोनों क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, जानें उत्तर भारत के शेष हिस्सों में कब हाेगी बारिश
मुगल राजमार्ग की क्या है खूबियां
जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद ऐतिहासिक मुगल हाईवे ही एकमात्र ऐसा राजमार्ग है. जो कश्मीर घाटी को देश के अन्य राज्यों से जोड़ता है. मुगल राजमार्ग भारत का सबसे आकर्षक राजमार्ग में से एक है. मुगल राजमार्ग पर कई खूबसूरत घाटियां, झरने और पहाड़ हैं, जिन्हें हर पर्यटक देखना चाहते है. जनता के लिए मुगल राजमार्ग खुलते ही पर्यटकों ने खुशी का इजहार किया हैं. राजमार्ग खुलने से होटल मालिकों ने राहत की सांस ली है.