नई दिल्ली :राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज से यानी की 13 मार्च से 21 मार्च 2021 तक के लिए आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मगुल गार्डन सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के मुताबिक सरकारी छुट्टियों को छोड़कर, हर दिन मुगल गार्डन में लोग घुम सकते हैं. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुगल गार्डन में एंट्री लेने के लिए आगंतुक को एडवांस में ऑनलॉइन बुकिंग करनी होगी.
बता दें कि दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. दस माह पूर्व से इसे कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसे आज से आम जनता के लिए खोला जा रहा है.