दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानें कैसे होगी एंट्री - राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन में घूमने और देखने की सबकी इच्छा होती है. कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीने तक मुगल गार्डन को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था, जो अब कुछ शर्तों के साथ आज खुल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुगल गार्डन
मुगल गार्डन

By

Published : Feb 13, 2021, 7:09 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज से यानी की 13 मार्च से 21 मार्च 2021 तक के लिए आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मगुल गार्डन सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के मुताबिक सरकारी छुट्टियों को छोड़कर, हर दिन मुगल गार्डन में लोग घुम सकते हैं. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुगल गार्डन में एंट्री लेने के लिए आगंतुक को एडवांस में ऑनलॉइन बुकिंग करनी होगी.

बता दें कि दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. दस माह पूर्व से इसे कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसे आज से आम जनता के लिए खोला जा रहा है.

पढ़ें : अहमदाबाद में मिला रहस्यमयी खंभा, देखने के लिए लोगों में उत्सुकता

मुगल गार्डन यानी की राष्ट्रपति भवन के इस बगिया में ढेरों किस्म के गुलाब और अन्य फूल मौजूद हैं. साथ ही विदेशी फूल भी यहां आपको देखने को मिल जाएंगे. मुगल गार्डन के भीतर 12 गार्डन हैं जो अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं. इनमें मुख्य रूप से मुगर गार्डन रेक्टेंगिल, लॉन व सर्कुलर तीन हिस्सों में बंटा है. इसके साथ रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, हर्बल गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन, बटरफ्लाई सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क स्थित है. गार्डन में कई शानदार फव्वारे भी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति भवन में म्यूजियम भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details