पलक्कड़(केरल) :छह साल के एक बच्चे के द्वारा कीचड़ में बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़के के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इस संबंध बताया गया है कि छह साल का बच्चा एक छोटी सी बाइक चला रहा है. हालांकि इस दौरान वह हेलमेट पहने होने के साथ ही बाइक रेसर की पोशाक में नजर आ रहा है. बच्चे के बाइक चलाने के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्रिशूर जिले के निवासी उसके पिता शनवास अब्दुल्ला को पलक्कड़ दक्षिण थाने में पेश होने के लिए कहा है.