हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने के बाद तीन लोग लापता हैं. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है.
2. 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के जिलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत की.
3. केरल : पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ
पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, कैबिनेट सहयोगियों ने भी ली शपथ
4. PM मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता, कहा- हमें नहीं दिया बोलने का मौका
10 राज्यों के सीएम और डीएम से पीएम मोदी ने आज संवाद किया. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. जैसे ही यह बैठक समाप्त हुई वैसे ही ममता ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी सीएम को बोलने का मौका नहीं दिया गया.
5. राज्यों में आवश्यक वस्तुओं के दामों पर रखें कड़ी नजरः पीयूष गोयल