मुंबई : ड्रग्स तस्करी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हर दिन कार्रवाई कर रहा है. हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं. अब इस जांच में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आया है. लंबी पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने राम कुमार तिवारी उर्फ मुच्छड़ पानवाला (मुचाद पानवाला) को गिरफ्तार किया है.
ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद एनसीबी (NCB) ने मुच्छड़ पानवाला (मुचाद पौनवाला) को समन भेज दिया था, जिसके बाद सोमवार को उसे लंबी पूछताछ हुई थी, जिसके बाद आज राम कुमार की गिरफ्तारी हुई है.