दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से चलने वाली 23 ट्रेनों में आज से शुरू होगी MST सेवा - ट्रेनों में कल से शुरू होगी MST सेवा

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए 3 सितंबर से एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) शुरू हो रही है. कोरोना के चलते लंबे समय से इस पर रोक लगी हुई थी.

By

Published : Sep 3, 2021, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए आज से एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) शुरू हो रही है. कोरोना के चलते लंबे समय से इस पर रोक लगी हुई थी. नतीजतन, लोगों को रोज़ाना पैसे खर्च कर सफर करना पड़ रहा था. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.

उत्तर रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 3 सितंबर से यूटीएस काउंटर और यूटीएस ऐप से मंथली सीजन टिकट बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों को सिर्फ मंत्री टिकट ही नहीं बल्कि 3 महीने वाले सीजन टिकट के लिए भी सहूलियत दी जाएगी. मौजूदा समय में सिर्फ नॉमिनेटेड ट्रेनों में ही सीजन टिकट से यात्रा करने की अनुमति है.

गौरतलब है कि इन रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की ही अनुमति है. इसे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर काफी बोझ पड़ रहा है.

मसलन अगर दिल्ली से पानीपत के लिए आप डाउन की बात करें तो यहां एक यात्री को रोज़ाना औसतन ₹100 खर्च करने पड़ रहे हैं जबकि पूरे महीने के लिए एमएसटी सुविधा मात्र ₹285 में उपलब्ध हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details