नई दिल्ली: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए आज से एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) शुरू हो रही है. कोरोना के चलते लंबे समय से इस पर रोक लगी हुई थी. नतीजतन, लोगों को रोज़ाना पैसे खर्च कर सफर करना पड़ रहा था. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.
उत्तर रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 3 सितंबर से यूटीएस काउंटर और यूटीएस ऐप से मंथली सीजन टिकट बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों को सिर्फ मंत्री टिकट ही नहीं बल्कि 3 महीने वाले सीजन टिकट के लिए भी सहूलियत दी जाएगी. मौजूदा समय में सिर्फ नॉमिनेटेड ट्रेनों में ही सीजन टिकट से यात्रा करने की अनुमति है.