नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाना मुश्किल होगा क्योंकि सरकार के पास इतनी मांग नहीं है और खरीद का सारा दबाव सरकार पर आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले से ही 12-13 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं और इस बार भी खराब हुआ बाजरा 600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया, जो मापदंडों पर विचार किए जाने के बाद संभव नहीं होगा.
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से (Khattar Modi Meeting Delhi) मुलाकात की. कृषि कानून वापस (farm laws withdrawal) लिए जाने के फैसले के बाद सीएम खट्टर और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात थी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा की.
सीएम खट्टर ने बताया कि पीएम से प्रदूषण के विषय, पराली के विषय, स्वच्छता के विषय पर बातचीत हुई. पहली बार लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हुई है. इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा हुई.