दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमएसपी पर कानून मुश्किल : हरियाणा CM खट्टर - मनोहर लाल खट्टर एमएसपी कानून

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान एमएसपी कानून सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर...

cm khattar meet pm modi
हरियाणा सीएम खट्टर पीएम मोदी

By

Published : Nov 26, 2021, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाना मुश्किल होगा क्योंकि सरकार के पास इतनी मांग नहीं है और खरीद का सारा दबाव सरकार पर आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले से ही 12-13 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं और इस बार भी खराब हुआ बाजरा 600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया, जो मापदंडों पर विचार किए जाने के बाद संभव नहीं होगा.

हरियाणा CM खट्टर का बयान

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से (Khattar Modi Meeting Delhi) मुलाकात की. कृषि कानून वापस (farm laws withdrawal) लिए जाने के फैसले के बाद सीएम खट्टर और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात थी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा की.

सीएम खट्टर ने बताया कि पीएम से प्रदूषण के विषय, पराली के विषय, स्वच्छता के विषय पर बातचीत हुई. पहली बार लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हुई है. इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा हुई.

पढ़ें :-किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरे, एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर अड़े किसान

उन्होंने कहा, पीएम से कृषि कानून पर चर्चा हुई है. पीएम चिंता कर रहे थे कि किसानों को अब वापस जाना चाहिए. उम्मीद है संसद में कृषि कानून वापस होते ही किसान वापस चले जाएंगे.

वहीं एचपीएससी भर्ती घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई पुख्ता जानकारी है, तो हमें दें. हम उसको जांच के दायरे में लाएंगे. अंधेरे में तीर मारने की जरूरत नहीं है, हमें जानकारी दें. वहीं हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के विषय पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस मामले में सस्पेंस बना रहे, सबको आनंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details