नासिक: एमपीएससी का रिजल्ट आए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की नियुक्ति नहीं की गई है. इस छात्रों में से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा पास करने वाला एक युवक अपना जीवन यापन करने के लिए भेड़ चराने पर मजबूर है. जानकारी के अनुसार युवक नासिक के मालेगांव इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम श्रवण गंजे है.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अंतर्गत एमपीएससी से जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी श्रवण की नियुक्ति नहीं हुई, जिसके बाद वह भेड़-बकरियां हांक रहा है. बता दें कि हर साल हजारों युवा अपना घर छोड़कर एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग-अलग शहरों में जाते हैं और कई वर्षों तक तैयारी करते हैं. इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है.