दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2014 से 2021 के बीच सबसे ज्यादा नेता BJP में हुए शामिल, कांग्रेस का छोड़ा 'हाथ'

2014 से 2021 के बीच हुए चुनावों के दौरान अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक रही. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..

ज्यादा नेता
ज्यादा नेता

By

Published : Sep 10, 2021, 8:53 PM IST

हैदराबाद :2014 से 2021 के बीच हुए चुनावों के दौरान अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक रही. वहीं सबसे ज्यादा 222 उम्मीदवार यानि 20% ने कांग्रेस (INC) का साथ छोड़ा. जबकि चुनाव लड़ने वाले 153 उम्मीदवार यानि 14% बीएसपी (BSP) का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है.

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का विवरण.

वहीं 2014 से 2021 के बीच फिर चुनाव लड़ने 253 उम्मीदवार यानि 22% ने पार्टी बदलकर भाजपा (BJP) को ज्वाइन किया. इसके बाद 115 यानि 10% उम्मीदवार कांग्रेस के साथ जुड़े और 65 यानि 6% उम्मीदवार बीएसपी में शामिल हुए.

कितने सांसदों और विधायकों ने पार्टी बदली?

अब बात सांसदों/विधायकों की करें तो सबसे ज्यादा 177 यानि 35% सांसदों/विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी और किसी दूसरी पार्टी में शामिल हुए. जबकि 33 यानि 7% सांसदों/विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़ा.

दूसरे दलों में शामिल हुए नेताओं का विवरण.

वहीं 500 में से 173 यानि 35% सांसदों/विधायकों अपना दल बदल कर भाजपा में शामिल हुए. इसके बाद 61 यानि 12% सांसद/विधायक कांग्रेस के साथ जुड़े और 31 यानि 6% सांसद/विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details