दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ से गिरफ्तार, भोपाल में ट्रेन रोककर किया था प्रोटेस्ट - डॉ विक्रांत भूरिया झाबुआ से गिरफ्तार

जीआरपी भोपाल ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता विक्रांत भूरिया के घर के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में डॉ. विक्रांत भूरिया ने भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया था. इस मामले में उसके किलाफ भोपाल में केस दर्ज हुआ था.

Youth Congress state president arrested
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ से गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 4:42 PM IST

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ से गिरफ्तार

झाबुआ। दो दिन पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोके जाने के मामले में जीआरपी भोपाल ने रविवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ में उनके घर से गिरफ्तार किया है (Dr Vikrant Bhuria arrested from Jhabua). इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने करीब 40 मिनट तक जमकर हंगामा किया. हालांकि जीआरपी उन्हें ले जाने में कामयाब रही. अपनी गिरफ्तारी को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ''प्रशासन और शासन बहुत ज्यादा डरा हुआ है. हम आदिवासी और युवाओं की आवाज उठा रहे हैं, हम सच की लड़ाई लड़ रहे हैं, जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम कांग्रेसी हैं और गिरफ्तारी से डरते नहीं''.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

भोपाल के रानी कमलापति पर रोकी थी ट्रेन: गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता 24 मार्च की शाम करीब साढ़े 5 बजे भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे. यहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 5 पर जबलपुर की ओर जा रही दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया था. इस दौरान उन्होंने करीब 15 मिनट तक हंगामा किया. मामले में जीआरपी ने हबीबगंज थाने में रेलवे एक्ट 1989 की धारा 145, 147 और आईपीसी की धारा 143 में प्रकरण दर्ज किया था.

विक्रांत भूरिया के बाहर जमा हुए कार्यकर्ता: रविवार को इस मामले में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार करने के लिए जीआरपी भोपाल की टीम सुबह करीब 11 बजे झाबुआ पहुंची. जब उनके आने की खबर कांग्रेस नेताओं को लगी तो वे डॉ. विक्रांत के गोपाल कॉलोनी में स्थित घर के बाहर जमा हो गए. उधर, जीआरपी की टीम पहले कोतवाली गई, यहां सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जीआरपी के टीआई नितिन पटेल और उनकी टीम करीब साढ़े 11 बजे स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर सीधे डॉ. विक्रांत के घर पहुंच गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. उन्होंने पुलिस को डॉ. विक्रांत भूरिया के घर में नहीं घुसने दिया. यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने पुलिस से समन दिखाने को कहा. काफी देर तक चले हंगामे के बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया खुद बाहर आ गए. जिस वक्त पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने लगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा तेज कर दिया. नारेबाजी करते हुए उन्होंने पुलिस से झूमा झटकी की. जिस वाहन में डॉ. विक्रांत भूरिया को बैठाया गया, कांग्रेस कार्यकर्ता उस पर चढ़ गए तो कुछ कार्यकर्ता आगे बैठ गए. ऐसे में पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. करीब 12 बजे जीआरपी की टीम युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को अपने साथ लेकर रवाना हो गई.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

हम राहुल गांधी की सेना है, सावरकर की नहीं है जो डर जाएंगे:अपनी गिरफ्तारी को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा ''हम राहुल गांधी की सेना हैं, हम सावरकर के लोग नहीं है जो डर जाएंगे. हम डरने वालों में से नहीं है और पूरी ताकत से जनता की लड़ाई लड़ेंगे. मुझे गिरफ्तार करने के लिए झाबुआ से 350 किलोमीटर दूर यहां भेजना पड़ा पुलिस को, इससे समझ में आता है कि ये जबर्दस्त डरे हुए हैं. शासन और प्रशासन डरा हुआ है. ये भूल गए कि हम कांग्रेसी हैं''. डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा ''अगर गिरफ्तार करना था तो अडानी,अंबानी को करो. मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को गिरफ्तार करो. ये सब देश का पैसा लेकर भाग गए.आदिवासियों को क्यों जेल में डालते हैं ये लोग. पूरे देश में और प्रदेश में सबसे ज्यादा आदिवासी जेल में हैं, ये इस तरह से आदिवासियों का शोषण करते हैं और जो लोग आवाज उठाते हैं उनको जेल में बंद करने की कोशिश करते हैं''.

स्वाभिमान और सत्य के साथ समझौता नहीं करेंगे: डॉ विक्रांत ने कहा कि ''आज क्रांति का आगाज हुआ है. यह सोचते हैं कि हम चुप हो जाएंगे, हम डर जाएंगे. हम चुप होने वालों में से नहीं है. हम कांग्रेसी हैं जिंदगी जेलों में काट दी, तब जाकर देश आजाद हुआ है. आज ये गिरफ्तार करने आए हैं तो इन्हें क्या लगा कि हम डरकर भाग जाएंगे, हम इनके साथ जाएंगे, जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, गोली खा जाएंगे, लेकिन अपने स्वाभिमान और सत्य के साथ समझौता नहीं करेंगे.

Last Updated : Mar 26, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details