ग्वालियर।अभी तक आपने पर्यावरण प्रेमी के बारे में पढ़ा और सुना है लेकिन ग्वालियर में एक ऐसी महिला जिसने अपने पूरे घर को घोंसले के रूप में तब्दील कर दिया. एक महिला ने अपने घर के कोने कोने में एक सैकड़ा से अधिक कृतिम घोंसले तैयार किए हैं जिसमें अब विलुप्त होते कई पक्षी आराम करने के लिए आते हैं. खास बात यह है कि महिला अब गौरैया संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उनका यह प्रयास अब सार्थक होता नजर आ रहा है.
ऐसे मिली प्रेरणा: शहर के दीनदयाल नगर में रहने वाली साधना कोठारी पेशे हाउसवाइफ है और समाज सेवी का कार्य करती हैं. साधना कोठारी ने बताया कि घर की छत के जो फैन बॉक्स होते हैं उसमें किसी चिड़िया ने अपना घोंसला रख दिया था और अनजाने में वह घोंसला परिवार के किसी सदस्य ने हटा दिया. जिसमें चिड़िया के दो बच्चे रखे थे. वह भी गिर गए और उनकी मौत हो गई. इसे देखकर उनकी आत्मा को बेहद कष्ट हुआ और तभी से उन्होंने ठान लिया कि अब किसी भी पक्षी और उनके बच्चे को मरने नहीं देंगे.
बना दिए सैकड़ों घोंसले: उसके बाद उन्होंने अपने घर में एक घोंसला बनाया था और देखते ही देखते उस घोसले में चिड़िया और कुछ पक्षियों का आना शुरू हो गया. उसके बाद कुछ पक्षियों ने उस घोसले को अपना घर मान लिया. उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपने घर मे घोंसला बनाना शुरू किया. उसके बाद इन घरों में अलग-अलग प्रकार के पछी आने लगे और कुछ पंछियों ने अपने बच्चों को जन्म भी दिया. उसके बाद साधना कोठारी का प्रेम इन पंछियों को लेकर इतना बढ़ गया कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक घर में हर कोने में अलग-अलग प्रकार के एक सैकड़ा से अधिक घोसले तैयार कर दिए ताकि आने वाले पंछी आराम से रह सके और खा सकें और वह अपना घर बना सके.