बैतूल/विदिशा/नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश के बाद पूरे ही एमपी का हाल-बेहाल है. शहरों की सड़कें लबालब हो गईं, निकासी के अभाव में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. लोगों को घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर भरे पानी में से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है. इसके इलावा पूरे ही एमपी में उफनते नदी-नालों ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हुई हैं.
उफनते नाले में बहा युवक:विदिशा शहर से निकलने वाले नाले उफन रहे थे, इसी बीच रात में एक 27 साल का युवक द्वारका पुरी क्षेत्र की पुलिया पार करते समय उसमें बह गया. फिलहाल युवक के शव को आज रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस ने सिविल थाना में मर्ग कायम कर जांच में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
हाईवे के ऊपर बह रहा बाढ़ का पानी:बैतूल के शाहपुर में माचना नदी के उफान पर होने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे और बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बंद हो गया, जिससे हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया. बता दें कि नेशनल हाईवे के पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है, जिसके बाद सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में जुट गई.
उफनते नदी-नालों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां पुलिस ने दी लोगों को नदी पार ना करने की समझाइश:बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में बारिश के चलते मंगलवार सुबह पिपरी नदी उफान पर आ गई. करीब 9 बजे घोड़ाडोंगरी कान्हावाडी मार्ग पर नदी पर बने पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी जाने लगा, जिसके चलते घोड़ाडोंगरी कान्हावाडी मार्ग बंद हो गया. वहीं मार्ग पर जाम भी लग गया, जिसकी सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को नदी पार ना करने की समझाइश दे रही है.
जल स्तर बढ़ने से नाले में बहा मासूम खेलने के दौरान नाले में बहा मासूम:नर्मदापुरम में भी लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, जिसके चलते सोमवार देर शाम करीब 5 बजे क्षेत्र के कंचन नगर क्षेत्र के नाले में एक 6 वर्षीय मासूम खेलने के दौरान बह गया. इस दौरान मासूम को बहते देख मोहल्ले के बच्चों में हड़कंप मच गया, वहीं अन्य घटनाओं को देखते हुए तुरंत ही रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जहां रेस्क्यू टीम ने 15 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया.
MP Weather Update: एमपी में आज भी जारी रहेगी बारिश, भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए अलर्ट जारी
पानी-पानी हुआ शहर:बैतूल में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश से बैतूल शहर सहित अन्य इलाके पानी-पानी हो गए, तेज बारिश के चलते बैतूल के घोड़ाडोंगरी इलाके में 24 घंटे में ही 6 इंच बारिश हो गई. बारिश के चलते बैतूल शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए कई कालोनियों में पानी भर गया तो कहीं सड़कें पानी से लबालब हो गई.
37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी:मौसम केंद्र भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बुरहानपुर, देवास, अशोकनगर, गुना, और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के बाद नदी-नालों में बाढ़ आने की भी संभावना है, जिसके तहत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, जबलपुर और सागर में भारी बरसात की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के अनुसार, दो सिस्टम एक्टिव होने से अगले 10 दिन में पूरा प्रदेश तर-बतर हो जाएगा. इस दौरान लगभग पूरे मध्यप्रदेश पर बादल छाए रहेंगे एवं सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी.