दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में टला बड़ा हादसा, नर्मदा नदी के बीच फंसे 12 से ज्यादा श्रद्धालु, VIDEO में देखें कैसे बची जान - नर्मदा नदी के बीच फंसे 12 से ज्यादा श्रद्धालु

मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी में नहा रहे श्रद्धालु अचानक ओंकारेश्वर बांध से छोड़े गए पानी की वजह से फंस गए. बिजली उत्पादन के लिए टरबाइन शुरू करने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ने लगा, जिसकी वजह से वे तेज बहाव देखकर घबरा गए. बता दें कि नदी में फंसे 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया.

omkareshwar devotees rescue operation video
ओंकारेश्वर में बीच नदी में फंसे भक्त

By

Published : Apr 9, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 2:19 PM IST

नर्मदा नदी के बीच फंसे 12 से ज्यादा श्रद्धालु

खंडवा।रविवार की सुबह ओंकारेश्वर बांध से अचानक नर्मदा नदी में पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से वहां नहा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सुबह करीब नौ बजे नागर घाट के पास अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नर्मदा नदी में नहा रहे 12 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए, सभी पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए और मदद के लिए चीखने लगे. तुरंत ही किनारे पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी, जिसके बाद वहां मौजूद नांव और रस्सियों की मदद से सभी को बाहर निकाला.

नर्मदा नदी में अचानक छोड़ा गया पानी:रविवार को इंदौर और महाराष्ट्र से करीब 12 लोग ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे, मंदिर से कुछ दूर वह नर्मदा नदी में उतरकर चट्टानों पर बैठकर नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक डैम की टरबाइन चलाकर नदी में पानी छोड़ा गया, जिसके कारण सभी युवक घबरा गए. वह नदी पार कर बाहर निकल पाते, इससे पहले पानी के तेज बहाव में वह चारों तरफ से घिर गए. पानी की ऊंची उठती लहरें कुछ ही देर में उन तक पहुंच गई, जिससे वे सभी बहने लगे. यह देख घाटों पर खड़े लोगों ने नाविक और गोताघोरों को यह सूचना दी, इसके बाद उनकी जान बचाई गई.

ये भी पढ़ें...

सभी को निकाला गया सुरक्षित: घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे, यहां पुलिस ने नाविकों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि "टरबाइन चालू होने पर डैम से पानी छोड़ा जाता है, इससे कुछ देर पहले सायरन बजा था जिसे नदी में नहा रहे युवकों ने अनसुना कर दिया. शायद उसे उन्हें सायरन के बारे में जानकारी नहीं थी, हालांकि सभी को सकुशल बाहर निकाला गया है और सभी सुरक्षित हैं."

Last Updated : Apr 9, 2023, 2:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details