विदिशा।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आने वाले विधासनभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति पर काम कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस के दो दिग्गज दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जिलों के दौरे कर रहे हैं. विदिशा के शमशाबाद में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ''इसमें कोई शक नहीं कि प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है. बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए और कांग्रेस को इससे कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी.'' इसके साथ ही सीएम फेस के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे.
दूसरी बार किया कमलनाथ को आगे:बता दें कि मुख्यमंत्री पद के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने ये पहली बार नहीं कहा. दो महीने पहले भी दिग्विजय सिंह कमलनाथ की पैरवी करते समय इस तरह का बयान दे चुके हैं. लेकिन ये बयान इन मायनों में अहम है कि दिग्विजय सिंह अपनी बात को दोहराने के साथ ये साबित कर रहे हैं कि अब मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर ना कोई दूसरा नाम है और ना कोई दोराय है. मीडिया ने जब सवाल पूछा कि क्या सीएम फेस के लिए कोई युवा चेहरा सामने आएगा. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा एक ही चेहरा है कमलनाथ.