दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह ने फिर दोहराया, मध्य प्रदेश में कमलनाथ ही होंगे कांग्रेस का चेहरा - दूसरी बार किया कमलनाथ को आगे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एमपी में बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आएगी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही सीएम फेस होंगे.

दिग्विजय सिंह ने फिर दोहराया
दिग्विजय सिंह ने फिर दोहराया

By

Published : Apr 10, 2023, 10:18 PM IST

दिग्विजय सिंह का बयान

विदिशा।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आने वाले विधासनभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति पर काम कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस के दो दिग्गज दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जिलों के दौरे कर रहे हैं. विदिशा के शमशाबाद में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ''इसमें कोई शक नहीं कि प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है. बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए और कांग्रेस को इससे कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी.'' इसके साथ ही सीएम फेस के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे.

दूसरी बार किया कमलनाथ को आगे:बता दें कि मुख्यमंत्री पद के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने ये पहली बार नहीं कहा. दो महीने पहले भी दिग्विजय सिंह कमलनाथ की पैरवी करते समय इस तरह का बयान दे चुके हैं. लेकिन ये बयान इन मायनों में अहम है कि दिग्विजय सिंह अपनी बात को दोहराने के साथ ये साबित कर रहे हैं कि अब मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर ना कोई दूसरा नाम है और ना कोई दोराय है. मीडिया ने जब सवाल पूछा कि क्या सीएम फेस के लिए कोई युवा चेहरा सामने आएगा. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा एक ही चेहरा है कमलनाथ.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कमलनाथ की पैरवी करने के क्या मायने :पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गिनती कांग्रेस के उन नेताओं में होती है, जिनके हर बयान के कई मायने होते हैं. दिग्विजय सिंह इन दिनों कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं. ग्वालियर-चंबल के बाद इन दिनों दिग्विजय सिंह बुदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह का ये बयान एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने वाला है तो दूसरी तरफ पार्टी में अक्सर दिखाई दे रही उस लकीर को पाटने की कोशिश भी है, जो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बताई जाती रही है. दिग्विजय सिंह ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कमलनाथ के चेहरे पर पूरी पार्टी एकजुट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details