भोपाल।मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी ने अपना मैजिक दिखाते हुए, प्रचंड बहुमत से अपनी जीत सुनिश्चित कर सरकार बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस बार कांग्रेस पिछली बार से पिछड़ गई है. इधर, दिग्गजों की सीट पर भी चुनावी परिणामों ने चौंकाया है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने कई जगह से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. बीजेपी ने तो अपने केंद्रीय मंत्रियों पर दांव खेला था. एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा. आइए, एक बार प्रदेश की उन VVIP सीट पर नजर डाल लेते हैं, जहां पर पूरे प्रदेश की नजर रही.
बुधनी से जीते शिवराज सिंह चौहान: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल का अपना कारवां बरकरार रखा. यहां से उन्होंने 104974 वोटों से जीत दर्ज की है. ये प्रदेश की रिकॉर्डतोड़ जीत मानी जा रही है.
छिंदवाड़ा सीट से पूर्व CM कमलनाथ जीते:एमपी में छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके कमलनाथ ने मिथक तोड़ते हुए इस सीट से दूसरी बार चुनाव जीता है. यहां उन्होंने 30 हजार वोट से जीत दर्ज की. इससे पहले 2019 में उन्होंने उपचुनाव जीता था.
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते हारे: मंडला की निवास सीट पर बीजेपी को बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े ने 11 हजार वोट से हराया है. वरकड़े को 94,419 वोट मिले तो कुलस्ते को 83,039 वोट मिले हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते: मोदी कैबिनेट में हिस्सा रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज कर ली है. वे दिमनी सीट से जीते हैं. उन्होंने 24 हजार वोट जीत मिली है.
प्रहलाद पटेल चुनाव जीते: नरसिंहपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे प्रहलाद पटेल दोबारा से चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस के लाखन सिंह को उन्होंने हरा दिया है.
उदय प्रताप सिंह जीते: मध्य भारत की सीट गाडरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने यहां कांग्रेस की सुनीता पटेल को हराया है.