दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद वरुण गांधी का बयान, जो मेरी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते हैं, वह पांच गाड़ियों के काफिले में घूम रहे

सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने यहां जनसंवाद कार्यक्रम में धनबल कमाने वाले नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कल तक हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, आज वह गाड़ियों के काफिले में घूम रहे हैं.

सांसद वरुण गांधी
सांसद वरुण गांधी

By

Published : Apr 19, 2023, 11:52 AM IST

सांसद वरुण गांधी का बयान

पीलीभीत: दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी के आक्रामक तेवर देखने को मिले हैं. सांसद वरुण गांधी ने दौरे के दौरान तमाम जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार पर हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति में आकर खुद को मजबूत कर धनबल कमाने वाले नेताओं पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा. रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने यह तक कह दिया कि जो कल तक हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, आज वह 5 गाड़ियों के काफिले में घूम रहे हैं.

दरअसल, सांसद वरुण गांधी शनिवार और रविवार के दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. शनिवार को पीलीभीत के ललौरीखेड़ा इलाके में तमाम जनसंवाद कार्यक्रमों को वरुण गांधी ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण गांधी तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर नजर आए. वरुण गांधी ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि आज जिनके दो मंजिला मकान बने हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गरीब आज भी इस योजना से दूर हैं. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हर बार चुनाव नजदीक आने पर नेता झूठे वादे लेकर जनता के बीच आते हैं और जनता के बीच बड़े-बड़े वादे करके चुनाव जीत कर चले जाते हैं. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे मौकापरस्त नेता चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले अपनी गाड़ियां बदलते हैं, फिर बड़ा घर बनाते हैं. इन सब की कीमत जनता को अपने सपने अधूरे ही रखकर चुकानी पड़ती है.

ललौरीखेड़ा इलाके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद वरुण गांधी ने बिना नाम लिए एक माननीय पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जो लोग मेरी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वह आज 5 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. ऐसे मौकापरस्त लोग कल तक मेरे दरबार में यएक बार मौका देने के लिए खड़े रहते थे.

यह भी पढ़ें:आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिल्ली एम्स को दिया जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details