पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा (Varun Gandhi targets BJP Govt.) है. हालांकि, वरुण गांधी अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला करने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मुद्दा बेरोजगारी का हो या फिर देश छोड़कर भागने वाले घोटालेबाजों का, वरुण गांधी लगातार अपने ट्वीट के जरिए मुद्दों को उछालते आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए सेना भर्ती का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi tweets on army recruitment) है.
सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पांव में छाले लिए तीन सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं. बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसाद ग्रस्त बना रही है. वहीं अपनी ट्वीट में युवाओं की आवाज को राष्ट्र सेना से जोड़ते हुए लिखा कि 'राष्ट्रसेवा' का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज 'राष्ट्रवादी सरकार' तक पहुंचनी चाहिए.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सेना में भर्ती को लेकर कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. इधर, उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह की रैली में युवाओं ने सेना भर्ती को लेकर नारेबाजी भी की थी. आज वरुण गांधी ने उन्हीं युवाओं का मुद्दा उठाया (mp varun gandhi raised voice of youth) है.
पढ़ें :राजनाथ की सभा में युवाओं ने भर्ती का मुद्दा उठाया, 'अखिलेश जिंदाबाद' के लगे नारे