पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीतजिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. इनकी बात मानना तो दूर कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या यह आपके बच्चे होते, तो इनके साथ यही व्यवहार होता. आपके पास रिक्तियां भी हैं, और योग अभ्यार्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?
भाजपा सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं. पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटना को लेकर भी सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. ऐसे में कहीं न कहीं वरुण गांधी के ट्वीट बम भाजपा के लिए मुसीबत साबित होते जा रहे हैं.
रोजगार मांगने वालों को लाठियां देती है यूपी सरकार: राहुल