भोपाल। अक्सर आपने किसी प्रोडक्ट तो किसी रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच, छिपकली मिलने की खबर सुनी और पढ़ी होगी. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्री को परोसे गए पराठे में कॉकरोच मिला. पराठे में कॉकरोच मिलने के बाद यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे में ट्रेन में तत्काल यात्री को वैकल्पिक नाश्ता उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा ट्रेन में पैंट्री संभाल रहे IRCTC के लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई.
वंदे भारत में पराठे में मिला कॉकरोच: बताया जा रहा है कि 25 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के सी-8 कोच में सीट नम्बर-57 पर भोपाल से ग्वालियर तक की यात्रा कर रहे एक यात्री को परोसे गए पराठे में कॉकरोच मिला था. ये जानकारी सामने आते ही ट्रेन में चल रहे आईआरसीटीसी के अधिकारी द्वारा तुरंत यात्री से सम्पर्क किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था की गई. अधिकारी द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया से यात्री संतुष्ट हुए थे.