भोपाल :प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के दौरान लोगों का उत्साह देखते बना. वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. बावजूद इसके अगले दिन ही यानी मंगलवार को आम जनता की उदासीनता वैक्सीनेशन सेंटर पर नजर आई. एक-दो लोग ही सेंटर पर नजर आए. इस बारे में जब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए.
वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन प्रदेश में 16 लाख 92 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, हालांकि यह उत्साह सिर्फ एक दिन ही नजर आया. अभियान के अगले दिन ही कई सेंटरों से लोगों की भीड़ नदारद रही. जिन सेंटरों पर सोमवार को लंबी-लंबी कतारें थीं, वहां आज इक्का-दुक्का लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे थे.
जवाब देने से बचते नजर आए मंत्री
आखिर क्या कारण है कि महाअभियान के एक दिन बाद ही लोगों का रुझान वैक्सीनेशन को लेकर कम हो गया, या यूं कहें कि लोग पहुंचे ही नहीं. इस पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी गोलमोल जवाब देते हुए दिखे. वह सवाल का जवाब देने की बजाए दूसरे जवाब देते नजर आए. उनसे पूछा गया कि अगले दिन वैक्सीनेशन कम क्यों हो गया या लोग सेंटर पर क्यों नहीं पहुंचे तो उन्होंने इसका भी घुमा फिरा कर जवाब दिया और मूल सवाल से बचने की कोशिश की. उन्होंने यह जरूर बताया कि अब एक और महावैक्सीनेशन 1 से 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश में शुरू होगा.