सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से वायरल हुए वीडियो में जो आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब (Pee on tribal youth) कर रहा था, उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में सीधी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा कि "आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
ऐसे पकड़ाया युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी:जानकारी के मुताबिक, देर रात को करीब 2 बजे प्रवेश शुक्ला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने इधर-उधर छिपने की खूब कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी अपनी अकड़ में तन कर चल रहा था, उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी. सीएम शिवराज ने आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश दिया था, जिसके बाद शाम से मध्यप्रदेश पुलिस आरोपी की पकड़ने के लिए निकल गई थी." मीडिया को संबोधित करते हुए एएसपी पटले ने कहा, "हम आरोपी (प्रवेश शुक्ला) की तलाश कर रहे थे और उसके गांव के आसपास के विभिन्न पुलिस स्टेशनों की पुलिस अलर्ट पर थी. इसके बाद उसे रात के लगभग 2 बजे हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ चल रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी."
नैतिक सबक बनेगी आरोपी की सजा:बता दें कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि "मैंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं, यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए. हम उसे नहीं छोड़ेंगे. आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती. आरोपी एक आरोपी है."