छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है. इसी के चलते आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता छिंदवाड़ा में आ रहे हैं. इसी कड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंची. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ''गठबंधन सपने देख रहा है और नया नाम भी प्रस्तुत कर रहा है. गीदड़ यदि शेर की खाल पहन ले तो वह शेर नहीं बन जाता.'' (BJP Janashirvad yatra Chhindwara)
कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा की कराई कथा:जन आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ को आधे हाथों लेते हुए कहा कि ''सुना है आजकल यहां कथा भी बहुत हो रही हैं. कांग्रेस पार्टी समझ ले, संत भी कह रहे हैं कि धर्म की जीत हो और अधर्म का नाश हो.'' बता दें कि हाल ही में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान कथा का पाठ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा कराया गया था. वहीं, उसके बाद 5 दिन की महा शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदीप मिश्रा के द्वारा 5 दिन कथा पढ़ी गई. इन धार्मिक आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ पर तंज कसा.