भोपाल।गृह मंत्री अमित शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ एवं रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर सीएम शिवराज ने अमित शाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ''15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान की गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं का पोषण ना करके लंगड़ी करने का काम किया. उन्हे अपने 15 महीने के सरकार का हिसाब जनता को देना चाहिए.''
50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए कांग्रेस: अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस के पास अगर हिम्मत है अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए. हमने राजनीति के अंदर जवाबदेही की परंपरा खड़ी की है. जहां-जहां हमारी सरकार है, वहां हम हिसाब लेकर जाते हैं. 2003 में मिस्टर बंटाधार की सरकार को हटाकर प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और भाजपा की सरकार बनी. भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू शब्द से मुक्ति दिलाने का काम किया. 20 वर्षों में मध्य प्रदेश "विकसित मध्य प्रदेश" बना है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 वर्षों में हुआ है.''
विकास की बुलंदियां छू रहा मध्य प्रदेश:अमित शाह ने कहा कि ''कभी बंटाधार माना जाने वाला मध्य प्रदेश आज विकास की बुलंदियां छू रहा है. 20 साल में बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाते हुए भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. आगामी चुनाव गरीबी से संपूर्ण मुक्ति का चुनाव है. पीएम मोदी की जनहितैषी योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज ने बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम किया है. भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मध्य प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता का आभार प्रकट करता हूँ.''