भोपाल। देश में समान नागरिक संहित लागू करने को लेकर केन्द्र सरकार अभी भले ही विचार कर रही हो, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने इसको लेकर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है (uniform civil code in mp). अगर ऐसा हुआ तो उत्तराखंड के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य होगा. उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर जल्द ही लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे. सीएम ने मंच ने कहा कि वे इस कानून के पक्ष में हैं. एक देश में दो विधान नहीं चलना चाहिए.
बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट लागू होने के बाद बड़वानी में आयोजित पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में आदिवासियों के नाम पर कई बार बड़े खेल होते हैं. जो लोग अपने नाम जमीन नहीं ले सकते, वे आदिवासियों के नाम से जमीन ले लेते हैं. कई बार तो आदिवासी की बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं. सीएम ने कहा मैं देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्षधर हूं (uniform civil code in mp), क्योंकि एक से ज्यादा शादी क्यों कोई करे. एक देश में दो विधान क्यों चले. इसलिए मध्यप्रदेश में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है ( committee will be formed in mp). सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए.