दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: उज्जैन में 21 करोड़ राम नाम लेखन, साधु-संतों के साथ कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से मुकाबला करने की तैयारी कर ली है. इसकी बानगी लगातार देखी जा रही है. उज्जैन में कांग्रेस द्वारा आयोजित 21 करोड़ राम नाम लेखन के एक समारोह में इसकी झलक फिर दिखी. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं का खासा जमावड़ा रहा.

21 crore Ram name in Ujjain
उज्जैन में 21 करोड़ राम नाम लेखन ने बनाया रिकॉर्ड कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Jun 5, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 1:09 PM IST

उज्जैन में 21 करोड़ राम नाम लेखन का नया रिकॉर्ड

उज्जैन। शहर में रविवार रात को दशहरा मैदान में एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शहर के साधु-संत, आमजन के साथ ही कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. अवसर था एक साथ 21 करोड़ बार प्रभु श्री राम का नाम लिखना. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने महाकाल लोक में मूर्तियां टूटने का मुद्दा भी उठाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि उज्जैन क्षेत्र की सभी सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

12 हजार परिवारों ने किया रामनाम लेखन :दरअसल, 20 मार्च 2023 को कांग्रेस नेता अजित सिंह ने राम नाम लेखन का कार्य शुरू किया था. इसके लिए शहर के 12 हजार परिवारों तक राम नाम लिखने की सामग्री पहुंचाई गई. करीब 40 दिन में 21 करोड़ राम नाम लेखन पूर्ण होने पर इसकी पूर्णाहुति के लिए रविवार शाम को संत व नेताओ की मौजूदगी में समारोह हुआ. कांग्रेस नेता अजित सिंह ने बताया कि संतों द्वारा 21 करोड़ राम लेखन की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ है. इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल लोक में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा :कांग्रेस की ओर से शहर की जनता से अपील की गई थी कि इस धार्मिक आयोजज के अनुष्ठान में जरूर शामिल हों. वहीं, संत अवधेश पुरी महाराज ने इस मौके पर कहा कि श्रद्धालुओं ने 21 करोड़ राम नाप लिखकर अलख जगाने का काम किया है. कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम की जय हो. यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. सनातन धर्म की जय हो. आने वाले समय में श्री महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार को लेकर व उज्जैन की 7 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज उज्जैन पहुंचेंगे.

Last Updated : Jun 5, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details