उज्जैन। शहर में रविवार रात को दशहरा मैदान में एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शहर के साधु-संत, आमजन के साथ ही कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. अवसर था एक साथ 21 करोड़ बार प्रभु श्री राम का नाम लिखना. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने महाकाल लोक में मूर्तियां टूटने का मुद्दा भी उठाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि उज्जैन क्षेत्र की सभी सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.
12 हजार परिवारों ने किया रामनाम लेखन :दरअसल, 20 मार्च 2023 को कांग्रेस नेता अजित सिंह ने राम नाम लेखन का कार्य शुरू किया था. इसके लिए शहर के 12 हजार परिवारों तक राम नाम लिखने की सामग्री पहुंचाई गई. करीब 40 दिन में 21 करोड़ राम नाम लेखन पूर्ण होने पर इसकी पूर्णाहुति के लिए रविवार शाम को संत व नेताओ की मौजूदगी में समारोह हुआ. कांग्रेस नेता अजित सिंह ने बताया कि संतों द्वारा 21 करोड़ राम लेखन की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ है. इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया.