उज्जैन।जिले केबड़नगर थाना क्षेत्र में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग अपने ही खेत के पास बने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि बुजुर्ग की मौत मोबाइल फोन फटने से हुआ है, क्योंकि बुजुर्ग के पास ही लगा बिजली का बोर्ड भी जला हुआ था और मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान थे. फिलहाल मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
MP: उज्जैन में मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत - Ujjain latest news
मध्यप्रदेश के उज्जैन में मोबाइल फटने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे सामने आया मामला:थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के अनुसार "उज्जैन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई तो पता चला की मृतक को गांव के ही दीपक चावसा नामक व्यक्ति ने सुबह एक अंतिम संस्कार में जाने के लिए फोन किया था. दीपक चावसा ने बताया कि "मैंने साढ़े6 से 7 बजे के बीच उन्हें कहा किया था. जब मैंने फोन लगाया था तो पहले तो घंटी गई, लेकिन बाद में अचानक ही फोन कवेरज क्षेत्र के बाहर बताने लगा. बाद में मैंने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को फोन लगाकर उनसे बात करवाने को कहा, जब उसने घर जाकर देखा तो उनका शव मिला. फिर बाद में ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
चार्जिंग के दौरान हुआ मोबाइल ब्लास्ट:थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि, "उज्जैन बड़नगर थाना क्षेत्र के रुनिजा रोड पर दयाराम बारोड़ (60 वर्षीय) अपने खेत पर किसानी करते थे और अकेले रहते थे. खेत पर ही एक हॉल जैसा घर है, वहां शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. मौके पर जो शव था, उसमें गर्दन से लेकर सीने तक और एक हाथ में चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कोई विस्फोट हुआ है. घटना स्थल का निरीक्षण किया तो मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है, चूंकि बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था इसलिए चार्जिंग के दौरान मोबाइल ब्लास्ट होने का मामला लग रहा है. इसके अलावा अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री मौके पर नहीं मिली है. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है."