दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Cheetahs Project: कूनो में बड़े बाड़े में छोड़े गए दो नर चीते, सगे भाई है चीता गौरव और शौर्य, अब खुले जंगलों में करेंगे शिकार - कूनो नेशनल पार्क श्योपुर

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर आ रही है. दो नर जीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया गया है. यह दोनों चीते गौरव और शौर्य सगे भाई हैं. दोनों चीतों का हेल्थ चेकअप हो चुका है, यह दोनों पूरी तरह से सेहतमंद हैं. Cheetahs Released In big Enclosure in Kuno.

cheetahs released in big enclosure in Kuno
कूनो में बड़े बाड़े में छोड़े गए दो नर चीते

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 7:50 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दो नर चीतों को क्वारंटाइन बाड़े से बड़े बाडे़ में रिलीज किया है. गौरव और शौर्य नाम के यह नर चीते रिश्ते में सगे भाई हैं, जिन्हें हेल्थ चेकअप के लिए दूसरे सभी चीतों की तरह पिछले महीनों क्वारंटाइन किया गया था. अब बडे़ बाडे में रिलीज किए जाने के बाद यह पसंदीदा जानवर का शिकार करके अपने भोजन का इंतजाम खुद कर सकेंगे और भाग दौड़ भी कर सकेंगे.

ट्रेंकुलाइज कर बाड़े में छोड़ा गया

दोनों चीते पूरी तरह स्वस्थ:कूनों नेशनल पार्क के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी है कि, कूनो नेशनल पार्क में चीतों को एक साल पूरा होने के साथ गौरव और शौर्य का हेल्थ चेकअप भी पूर्ण हो चुका है. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं, जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार बीते रविवार की शाम बड़े बाडे में रिलीज किया गया है. अब धीरे धीरे दूसरे चीतों के भी हेल्थ चेकअप में स्वस्थ पाए जाने पर क्रमबद्ध तरीके से बड़े बाड़े में रिलीज किया जाएगा.

Also Read:

15 चीतों का हेल्थ चेकअप हुआ:बता दें कि कूनो में पिछले महीनों एक के बाद एक करके 9 चीतों की मौत हो जाने के बाद चीता एक्सपोर्ट की सलाह पर कूनो प्रबंधन ने शावक सहित सभी 15 चीतों का हेल्थ चेकअप कराया था, इसके लिए उन्हें खुले जंगल से और बडे़ बाडे़ से ट्रेंकुलाइज करके छोटे-छोटे क्वारंटाइन बोमास में रखा गया था. अब उन्हें हेल्थ चेकअप के बाद स्वस्थ पाए जाने पर बडे़ बाडे़ में रिलीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details