ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दो नर चीतों को क्वारंटाइन बाड़े से बड़े बाडे़ में रिलीज किया है. गौरव और शौर्य नाम के यह नर चीते रिश्ते में सगे भाई हैं, जिन्हें हेल्थ चेकअप के लिए दूसरे सभी चीतों की तरह पिछले महीनों क्वारंटाइन किया गया था. अब बडे़ बाडे में रिलीज किए जाने के बाद यह पसंदीदा जानवर का शिकार करके अपने भोजन का इंतजाम खुद कर सकेंगे और भाग दौड़ भी कर सकेंगे.
दोनों चीते पूरी तरह स्वस्थ:कूनों नेशनल पार्क के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी है कि, कूनो नेशनल पार्क में चीतों को एक साल पूरा होने के साथ गौरव और शौर्य का हेल्थ चेकअप भी पूर्ण हो चुका है. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं, जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार बीते रविवार की शाम बड़े बाडे में रिलीज किया गया है. अब धीरे धीरे दूसरे चीतों के भी हेल्थ चेकअप में स्वस्थ पाए जाने पर क्रमबद्ध तरीके से बड़े बाड़े में रिलीज किया जाएगा.