भोपाल। 'सुल्तान' पाकिस्तानी बुली था, वह अल्सेशियन ब्रीड का डॉग था. सुल्तान इतना ताकतवर था कि अपने दम पर बोलेरो गाड़ी को भी खींच लेता था. उसके खाने पर रोजाना हजारों रुपए का खर्च आता था. डॉग सुल्तान को काबू में करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. यह कहना है भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में मारे गए कुत्ते सुल्तान के मालिक निखिल जायसवाल का. निखिल के अनुसार कुत्ता सुल्तान जो कि काफी मजबूत और बहादुर और स्वस्थ था. वह अचानक कैसे इतना बीमार हुआ कि उसकी मृत्यु हो गई, उसे यकीन ही नहीं हो रहा था.
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज:मध्य प्रदेश कीराजधानी भोपाल में पालतू कुत्ते को फांसी लगा कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रवि कुशवाह सहित तीनों आरोपियों नेहा और तरुण को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद संचालक रवि का कहना है कि ''डॉग काफी आक्रामक हो रहा था और उन लोगों ने उसे डराने के लिए यह किया था, पर इस बीच यह घटना हो गई.'' लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में सामने आए हैं उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि उसे जानबूझकर मारा गया है. इसलिए पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार: राजधानी भोपाल के मिसरोद थाने के सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि ''शाजापुर जिले के कालापीपल के रहने वाले निखिल जायसवाल के पालतू कुत्ते (जिसका नाम सुल्तान था) के मामले में निखिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस के बहुत दबाव बनाने के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी नेहा और तरुण ने जानबूझकर सुल्तान के गले में तब तक पट्टा डाल कर उसे लटकाए रखा जब तक कि उसकी जान नही निकल गई.''