टीकमगढ़।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले. शुक्रवार सुबह पति, पत्नी और बेटी के शव एक साथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के बेटे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ने परिवार के मुखिया को धमकाया था, जिसके बाद उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया.
कमलनाथ ने की जांच की मांग: टीकमगढ़ के खरगापुर थाने के गांव मातौल निवासी लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली. इसमें पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई, लेकिन बेटा मौके से भाग निकला. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है, जहां परिवार के 3 सदस्यों का शव खरगापुर रेलवे ट्रैक पर मिला. शव को ट्रैक पर पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक के बेटे ने ही पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस को रोते-रोते बेटे ने बताया कि "पापा को पुलिसवालों ने धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है." फिलहाल इस मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से जांच की मांग की है.