ग्वालियर। दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी (Stone Pelting On Shatabdi Express). यह घटना ग्वालियर के नजदीक सिथोली संदलपुर के मध्य हुई. इस दौरान किसी यात्री को चोट तो नहीं आई लेकिन ट्रेन का कांच पूरी तरह से टूट गया. रेल विभाग के अधिकारी और आरपीएफ पुलिस जांच में जुटी हैं.
नई दिल्ली से भोपाल जा रही थी ट्रेन: जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से रानी कमलापति के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस जब ग्वालियर से क्रॉस हुई तो संदलपुर और सिथोली के मध्य ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान ट्रेन के C9 कोच का एक कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कोच C-9 में 28, 29 नंबर की सीट के पास का शीशा जब पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हुआ, तो यहां बैठे सवारी अचानक से सकते में आ गए और यात्रियों के बीच सनसनी फैल गई. रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ''इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. ट्रेन का जो शीशा क्षतिग्रस्त हुआ था उसे झांसी स्टेशन पर बदलवाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया.''