इंदौर।बड़गोंदा थाना क्षेत्र में मंडलेश्वर की रहने वाली एक युवती जो MPPSC की तैयारी कर रही थी, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के दौरान उसके साथ एक युवक यदुनंदन पाटीदार मौजूद था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंपा तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने पर पथराव कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस छोड़े, जिसमें एक ग्रामीण की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं हिंसा को देखते हुए इंदौर जिले के 5 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है.
मृतका के साथ गैंगरेप का आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि मृतका के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बड़गोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के अनुसार, ''हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने चौकी पर पथराव कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पथराव में 5 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल लाया गया है''.
पुलिस की फायरिंग में एक की मौत:पूरा मामला इंदौर के बड़गोनंदा थाना क्षेत्र का है. बड़गोनंदा थाना क्षेत्र में देर रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस थाने पर पथराव कर दिया. थाना प्रभारी बीएल ठाकुर सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों के हमले के दौरान इंदौर सहित अन्य जगह से पुलिस बल पहुंचा और ग्रामीणों पर डंडे और आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आनन-फानन में उसके शव को हॉस्पिटल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया.
युवती की मौत से भड़का गुस्सा : ग्रामीणों का आरोप है कि ''मृतका के साथ रहने वाले यदुनंदन पाटीदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी''. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में यदुनंदन पाटीदार को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवती मंडलेश्वर की रहने वाली थी, वह थाना क्षेत्र में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी यघुनन्दन पाटीदार से दोस्ती हो गई. यघुनन्दन पाटीदार युवती के घर पर आता जाता रहता था, इसी दौरान युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यदुनंदन पाटीदार घटनास्थल पर मौजूद था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |