भोपाल। आमतौर पर सरकारी स्कूलों की छवि प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले कमजोर ही समझी जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है, जहां कक्षा 11वीं में 90 फीसदी से कम अंक वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन ही नहीं मिल पाता. यहां कक्षा 9वीं से बच्चों के एडमिशन के लिए परिजन लाइन लगाए रहते हैं. इसके बाद भी यहां एडमिशन उन्हें मिलता है, जो स्कूल द्वारा कराए जाने वाले टेस्ट में टॉप आते हैं. यह स्कूल है राजधानी का सुभाष एक्सीलेंस स्कूल. कक्षा 9 से 12 वीं तक चलने वाले इस स्कूल में करीबन 23 सौ स्टूडेंट्स हैं.
मैरिट में आते हैं इस स्कूल के बच्चे: स्कूल के प्रिंसिपल सुधाकर पाराशर कहते हैं कि इस स्कूल को 2002 में एक्सीलेंस स्कूल बनाया गया था, लेकिन सही मायनों में इसे एक्सीलेंस बनाने का काम हमारे टीचर्स और स्टूडेंट्स के समर्पण ने किया है. आज हमारे इस स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में करीब 23 स्टूडेंट्स हैं. इस स्कूल के रिजल्ट से इसके रिकॉर्ड को समझा जा सकता है. पिछले साल 12वीं के रिजल्ट में स्कूल के 8 बच्चे मैरिट में आए थे, जबकि कक्षा 10 वीं की मैरिट में 3 बच्चे हमारे स्कूल के थे. राज्य सरकार 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप देती है. इस साल 12वीं क्लास के 565 बच्चों में से 399 बच्चों को लैपटॉप मिला है. वे कहते हैं इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले स्टूडेंट्स आईआईटीएन, सीएम, डॉक्टर बन चुके हैं.