अनूपपुर।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. शिवराज सिंह पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास से मिले. शिवराज ने इस कार्यकर्ता के संकल्प को जूते पहनाकर किया पूरा. शिवराज ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास को सर्किट हाउस बुलाया और उनके संकल्प को पूरा होने पर खुद उन्हें जूते पहनाए. जूते पहनकर रामदास ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर वह भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया. Shivraj wore shoes to bjp leader
पूरा हुआ रामदास का संकल्प :वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि रामदास विगत 6 वर्षों से बिना जूते चप्पल के ठंड व गर्मी में रह रहे थे. वह पार्टी की सेवा में लगे थे. रामदास ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. हालांकि 2019 में फिर सरकार आई लेकिन इन्होंने फिर भी जूते नहीं पहने और इंतजार किया 2023 के चुनाव का. जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी इन्होंने अपना संकल्प पूरा किया और जूते पहने. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि रामदास जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. Shivraj wore shoes to bjp leader